पुरुष क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की टीम पहली पारी में 201 रन पर सिमट गई। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम ने 288 रन की जबरदस्त बढत बना ली है।
कल खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए। रयान रिकेलटन 13 और ऐडन मार्करम 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को जानसन ने छह विकेट लिए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए। श्रृंखला का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता।
Must Read
- Advertisement -





